Thu. Sep 12th, 2024

भकराडा मे डॉक्टरों की टीम ने गौवंश रक्षा के तहत गौ पूजन कर पर्व मनाया।

खंडवा।। गौवंश रक्षा वर्ष 2024 25 के तहत श्री राम गौशाला ग्राम भकराडा में आज पशुपालन विभाग एवं गौशाला प्रबंधन समिति द्वारा गौ पूजन कर पर्व मनाया गया।उपसंचालक डॉक्टर हेमंत शाह के नेतृत्व में गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया । गौशाला के पशुओं का डॉक्टर अनीश कश्यप कुमारी चेतना खेड़े , कुमारी विधि पटेल एवं निलेश विश्वकर्मा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बीमार पशुओं का उपचार किया गया। गौशाला में कुल 283 पशुओं का खुर पका मुंह पका टीकाकरण किया गया। गौ रक्षा एवं गौ संरक्षण व गौ संवर्धन के संकल्प के साथ गोवंश पशुओं को गुड़ ,दलिया व लापसी का भोग लगाया गया ।
ग्राम वासियों को जन्मदिन एवं विवाह की वर्षगांठ गौशाला में ही मनाने का आग्रह किया गया।

Loading

Author

0

Related Post