Sun. Sep 15th, 2024

तंबाकू निषेध दिवस पर जावर में नशा नहीं करने की दिलाई शपथ

खंडवा।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष /प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय श्रीमती ममता जैन,सचिव/ जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी मैडम अनुपमा मुजाल्दे के मार्गदर्शन में शुक्रवार दिनांक 31मई 24को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ग्राम जावर में पैरालीगल वालेंटियर नारायण फरकले द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।इसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव बताए । उन्होंने तंबाकू के उपयोग से हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु शिविर आयोजित करना,मानव स्वास्थ्य के लिए तंबाकू खतरे से कम नहीं लेकिन यह जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। उपस्थित ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिपक यादव, पूर्व सरपंच शिवराम मांडे, रधूवीर मोरे,कन्हैया मोरे, राकेश गोलकर,बोंदर दांगोडे, जगदीश शिकारी, जयराम मांडे, राजेन्द्र दांगोडे, छोटेलाल शिकारी,फरीयाद मंसुरी,गोटेलाल शिकारी, सहित लगभग 35 ग्रामीणजन उपस्थिति थे।

Loading

Author

0

Related Post