जावर।। दिनाँक 04/04/2024 को फरियादी निवासी गिट्टी खदान भावसिंगपुरा ने रिपोर्ट किया उसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल 05 माह निवासी गिट्ठी खदान भावसिंगुपरा को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रमांक 122/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में है।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर के द्वारा दिनाँक 01.06.2024 को अपह्ता को बरामद किया गया व बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में आरोपी लोकेश उर्फ लोया पिता सीताराम उर्फ कालू जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी गिट्टी खदान भावसिंगपुरा के विरुद्ध धारा 366(ए),376(2)(एन),376(3) भादवि, 5 एल /6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर गिरफ्तार किया गया ।
सराहनीय भूमिका – निरी गंगाप्रसाद वर्मा, का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर, का वा प्रआर 523 नरेन्द्र गुर्जर, मआर 789 पूजा मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।