जावर।। ग्राम पलकना के पूर्व सरपंच गोकुल प्रसाद मालाकार के पौत्र एवम जय कुमार मालाकार के पुत्र संदीप मालाकार ने ग्रामीण क्षेत्र से मेहनत कर कल जारी हुए NEET परीक्षा के परिणाम में 626/720 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की एवम नाभावंशी फूलमाली समाज का नाम रोशन किया आगे MBBS डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर स्वास्थ्य सेवा देंगे। अपने गांव से पहले MBBS डॉक्टर बनेंगे सभी ने शुभकामनाएं एवम बधाइयां दी।