न्याय चौपाल की महिलाओं को उदय सामाजिक विकास संस्था द्वारा जावर थाना पर एक्सपोजर विजिट कराया जिसमें अपने अधिकारों की जानकारी दी गई
जावर।। न्याय चौपाल महिला समूह को उदय सामाजिक विकास संस्था द्वारा शुक्रवार 7 जुन 2024 को पुलिस थाना जावर में एक एक्सपोजर विजिट कराया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन एवं सचिव/ जिला न्यायाधीश यशवंत मालवीय के मार्गदर्शन में एवं विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे के सहयोग से लीगल एड क्लीनिक पुलिस थाना जावर पर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले ने कहा कि जब भी कहीं कोई महिला के साथ अपराध हो हिंसा हो, तो पुलिस की मदद ले, कानून का सहारा ले,अपराध को सहन नहीं करें। सहने से अपराध बढ़ता है। अपने अधिकारों का उपयोग करें।उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संचालित गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए बाल विवाह, शारीरिक हिंसा लैंगिक हिंसा,मौखिक एवं भावनात्मक हिंसा,आर्थिक हिंसा सहित घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अधिकारों की जानकारी दी। बाल विवाह को रोकने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए।साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चाईल्ड लाइन 1098 के बारे में भी बताया।उदय संस्था के माध्यम से संचालित न्याय चौपाल की महिलाओं के द्वारा सामुदायिक स्तर पर पारिवारिक विवादों का निपटारा, एवं घरेलू विवाद, को परामर्श देकर सुलह समझोते का निपटारा न्याय चौपाल के माध्यम से करने के सुझाव दिए। एवं कुछ उदाहरण रखते हुए कहा कि हम अपने गांव में ही कुछ मुद्दों को हल कर देते हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी जे पी वर्मा ने कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है ।आप हमें कभी भी फोन कर सकते हैं। एवं आसपास कि होने वाली घटनाओं से अवगत कराएं हर संभव हम आपको सहयोग करेंगे। उप निरीक्षक राजेन्द्र राठौर ने सायबर सेल, सायबर अपराध के बारे में बताया। योगेन्द्र बेस अवधनारायण मीणा ने भी अपने सुझाव दिए एवं सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर न्याय चौपाल की 45महिलाएं पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले, संस्था की डायरेक्टर सिस्टर अन्ना, कार्डिनेटर खालेदा सैयद, प्रवीण सांवले, राजेश कनाडे,तवस्सूम खान, काशीराम मशानी,राजू गाडगे, वर्षा सांवले, कृष्णा चौहान चौहान, साजिया खान सहित 10 पुलिस विभाग के जवान शिवाजी वास्कले, मुकेश राव तिवारी साहब आदि उपस्थित थे।