Mon. Sep 16th, 2024

लूट के 4 आरोपियों को माननीय न्यायालय ने सुनाई सात सात साल की सजा मऊगंज थाना का मामला

रिपोर्ट बेटू तिवारी मऊगंज।। थाना मऊगंज जिला मऊगंज के लूट के अपराध मे माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायालय मऊगंज ने चार आरोपियों को सात -सात साल की सजा सुनाई घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24/06/18 को लूट होने व मजरूब शशांक कोल एसजीएमएच रीवा में भर्ती होने की सूचना मिलने पर एसजीएमएच रीवा जाकर पता कर पूंछताछ कर देहाती नालसी धारा 394 ताहि. कि ली गई देहाती नालसी कैम्प एसजीएमएच रीवाथाना मऊगंज जिला रीवा अपराध क्रमांक 0/18 धारा 394 ताहि नाम सूचनाकरता शशांक पटेल पिता रमाकांत पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना नइगढ़ी जिला रीवा दिनांक समय घटना 22/23 06/18 के 12 बजे रात्रि से दिनांक 23/0618 के सुबह 04 बजे कि बीच कि घटना स्थल हनुमना से मऊगंज NH135 रोड के बीचो बीच दिनांक सूचना 23/06/18 के 21:05 बजे नाम पता आरोपी चार अज्ञात बदमाश मशरुका एवं स्कार्पियो mp17ba0998 एवं दो मोबाइल एवं 4000/ रुपये लेप टाप डेल कंपनी बोरिंग मशीन का समान अपने सीधी से हनुमना के तरफ से अ रहा था तभी रास्ते मे चारो अज्ञात बदमाशों ने लूट कर लिया था एवं फरियादि के साथ मारपीट भी कि थी जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के ऊपर थाना मऊगंज मे अपराध क्रमांक 279/2018 धारा 394, 397 ताहि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था विवेचना उपरांत आरोपियों के पास से उपरोक्त लूटी हुई मशरूका एवं स्कार्पियो वाहन कार को वारामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद माननीय न्यायालय मे चालान प्रस्तुत किया गया उसके बाद माननीय न्यायालय मे विचारण उपरांत आज दिनांक 11/06/24 को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन कि कोर्ट ने चार आरोपियों (01)दिलराज सिंह पिता दिलीप सिंह निवासी विझौली थाना हनुमना (2) राजू उर्फ़ रावेन्द्र मिश्रा पिता पवन कुमार मिश्रा (3) अंकुश उर्फ़ राजा बाबू पिता प्रभुनाथ सिंह निवासी जमुहारा थाना मऊगंज (4)लाल उर्फ़ शेरबहादुर सिंह पिता क्षत्रपति सिंह निवासी जमुहारा थाना मऊगंज को सात -सात वर्ष कि सजा सुनाई गई हैँ जिसकी पैरवी अति. अभियोजन अधिकारी श्री राजकुमार मिश्रा मऊगंज ने एवं विवेचना asi सोभनाथ वर्मा ने कि

आरोपियों को सजा दिलाने मे एवं जेल तक छोड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी गण -थाना प्रभारी मऊगंज श्री अनिल काकड़े,अति. अभियोजन अधिकारी श्री राजकुमार मिश्रा मऊगंज,स. उ. नि. सोभनाथ वर्मा प्र.आर.275 राजेंद्र सिंह,561 रामकुमार भाष्कर, आर.1193अवनीश पाण्डेय,1168 विवेक यादव,277 रजनीश यादव,सुरेश यादव कि भूमिका रही

Loading

Author

0

Related Post