Wed. Sep 18th, 2024

सिंडिकेट के गुंडों की दबंगई कट्टे की नोक राहगीरों को रोक कर की मारपीट युवक पर चढ़ाई गाड़ी

मामला रीवा जिले का जहां जिला आबकारी अधिकारी का दिन प्रतिदिन नया करनामा लिफाफे का वजन बढ़ाने गुंडों को खुली छूट देने बना दिया सिंडिकेट अब वही गुंडे हाईवे पर उतार कर बंदूक कट्टे की नोक आने जाने वाले वाहनों की लेते है तलाशी विवि थाना क्षेत्र हाईवे में तलाशी के दौरान सिंडिकेट के गुंडे अनुराग सिंह बघेल और उसके साथी ने राज नामक युवक पर हमला कर न सिर्फ मारपीट की बल्कि युवक पर गाड़ी भी चढ़ाई जिससे युवक के हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है हद तो तब हो गई जब जिला आबकारी अधिकारी के गुर्गे उल्टा पुलिस पर दबाव बनाने थाने पहुंच गए और पीड़ित युवक पर ही फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने लगे! आखिर कब आबकारी विभाग अपनी हरकतों से बाज आयेगा
क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे आबकारी विभाग के जिम्मेदार बड़ा सवाल ?

Loading

Author

0

Related Post