मामला रीवा जिले का जहां जिला आबकारी अधिकारी का दिन प्रतिदिन नया करनामा लिफाफे का वजन बढ़ाने गुंडों को खुली छूट देने बना दिया सिंडिकेट अब वही गुंडे हाईवे पर उतार कर बंदूक कट्टे की नोक आने जाने वाले वाहनों की लेते है तलाशी विवि थाना क्षेत्र हाईवे में तलाशी के दौरान सिंडिकेट के गुंडे अनुराग सिंह बघेल और उसके साथी ने राज नामक युवक पर हमला कर न सिर्फ मारपीट की बल्कि युवक पर गाड़ी भी चढ़ाई जिससे युवक के हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है हद तो तब हो गई जब जिला आबकारी अधिकारी के गुर्गे उल्टा पुलिस पर दबाव बनाने थाने पहुंच गए और पीड़ित युवक पर ही फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने लगे! आखिर कब आबकारी विभाग अपनी हरकतों से बाज आयेगा
क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे आबकारी विभाग के जिम्मेदार बड़ा सवाल ?