Sun. Sep 15th, 2024

हाई स्कूल बिजोराभील में बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर कराया साला में प्रवेश

जावर।। एकीकृत हाई स्कूल बिजोराभील में बच्चों को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर शाला में प्रवेश कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेरक भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमाकांत बडगूजर व ग्राम के वरिष्ठओ ने तिलक लगाकर बच्चों को प्रवेश कराया साथी बच्चों को किताबों का वितरण भी किया गया साला गतिविधियों पर भी चर्चा हुई स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया रमाकांत बडगूजर ने कहा मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार निरंतर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगातार काम कर रही है हमें बच्चों को नियमित स्कूल भेजना है स्कूल को और बेहतर कैसे बनाएं इस विषय पर भी चर्चा हुई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष रमाकांत बडगूजर वरिष्ठ अनोखीलाल पटेल लखनलाल मंडलोई नारायण पटेल शाला प्रबंधन सुनील मालवीया विरेंद्र पाटील घनश्याम कदम रामसिंह जमरे विनीत कुमार कुमुत व अन्य स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे

Loading

Author

0

Related Post