Fri. Sep 13th, 2024

रोहणी में प्रवेशोत्सव अंतर्गत शाला में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन

जावर(नि प्र) शासकीय हाई स्कूल रोहणी में प्राचार्य श्री मधुसुदन शर्मा के मार्गदर्शन में शाला प्रवेशोत्सव का अयोजन किया जा रहा है। प्रवेशोत्सव अंतर्गत आज शाला में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में श्री अरुण तिवारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी,जावर थाने के थाना प्रभारी श्री जी पी वर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री हरीश सेन, श्री नागराज खाद्य निरीक्षक,श्री मुकेश पटेल आदि उपस्थित हुए। अतिथिगणों द्वारा विद्यार्थियों को अपने संस्मरण सुनाते हुए छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आपको सफल होने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना होगी।इसी तारतम्य में छात्रा, छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकों का वितरण भी किया गया।इस अवसर शालेय स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र गुप्ता ने किया एवं श्री सुरेन्द्र यादव ने अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Author

0

Related Post