जावर।। सी एम राइज़ जावर में स्कूल चले हम 24-25 के अंतर्गतभविष्य से भेंट कार्यक्रम हेतु आदरणीय टी आई महोदय वर्मा जी, जनप्रतिनिधि श्री हरिश सेन, समाजसेवी राजेश गुप्ता जी,एस आई रणजीत सिंह, एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा प्रेरक के रुप में सहभागिता की। पुलिस कप्तान श्री वर्मा ने विधार्थीयो को अनुशासन, समर्पण, तथा अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी। बालिकाओं को मोबाइल की सावधानी व कानून की सहायता लेनी चाहिए। जनप्रतिनिधि श्री हरिश सेन द्वारा भारत के विश्व गुरु इतिहास से पुनः विश्वगुरु बनने की प्रक्रिया साथ अब्दुल कलाम जी के प्रेरक प्रसंग विधार्थियों से साझा किये गये। एस आई श्री रणजीत सिंह द्वारा साइबर क्राइम से सावधान व बचाव के उपाय के साथ लालची प्रलोभन से बचने की सलाह दी गयी।
प्राचार्य श्रीमती दीपिका साकल्ये द्वारा सी एम राइज़ जावर में संचालित गतिविधियों, रिज़ल्ट व नवाचार के बारे में बताया गया।साथ ही विधार्थियों को शिक्षा, अनुशासन व संवेदनशील रहने की सलाह दी गयी।साथ ही अतिथियों द्वारा विधार्थियों को फुल माला पहनाकर किताबें वितरित की गयी।आभार प्रधानपाठक श्री सतीश गुप्ता सर द्वारा व संचालन श्री आलोक कुमार साकल्ये द्वारा किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ज्योति पानट व श्रीमती क्रिती अंजने उपस्थित रही।