पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली
जावर।। पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे पर्यावरण संरक्षण पर पेड़ लगाकर उन्हें जीवित रखने हेतु किया प्रेरित। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय के समन्वय से श्री उदयाजीत कुवर राव न्यायिक मजिस्ट्रेट्टे प्रथम, श्रेणी, जिला रजिस्ट्रार की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पंच-ज अभियान के तहत ग्राम जावर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जावर पुलिस थाना, ग्राम पंचायत भवन एवं आगंनबाडी केन्द्रों में 1000 आम, नीम, जामून, जाम, करज एवं पीपल पेड़ लगाये जाकर वृहद पौधारोपण किया जायगा, जिनको जीवित रखने और संरक्षण की जिम्मेदारी थाना प्रभारी जे०पी० वर्मा एवं गाम पंचायत जावर के सरपंच अमित मालवीय ने लेते हुए पेड़ों के संरक्षण की शपथ ली।
इस अवसर पर श्री उद्द्याजीत कुंवर राव द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु आगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहित ग्रामीणजन को पर्यावरण का संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उन्हें बचाने के लिए प्रेरित किया जिस पर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर उन्हें जीवित रखने की बात कही एवं राम गोलकर, विकास कसोटिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव, अधिवक्ता जितेन्द्र गुप्ता, पैरालीगल वालंटियर्स नारायण फरकले, दीपक लाड, सचिव मांगीलाल राठौर, रोजगार सहायक मुकेश तंवर, मनोहर बोरियाले, अनवर मंसूरी, सहित आगनबाडी कार्यकर्ता एवं 50 गामीण शामिल रहें।