खंडवा :- गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबसे महत्वपूर्ण गेहूं चावल और नमक योजना पर दुकान संचालक जमकर जमकर गड़बड़ी कर रहे है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ हितग्राहियो जिन्हें 35 किलो अनाज दुकानदार द्वारा देना चाहिए लेकिन उन्हें 35 किलो पूरा अनाज नहीं दिया जाता। जावरन्यूज़ डाट कॉम की टीम ने जब दुकानों के पास जाकर देखा तो नजारा देखने लायक था क्योंकि व्यापारी दुकानदार की फुल मदद कर रहे हैं। तोल कर दे रहे हैं राशन उठा कर दे रहे हैं। जवाबदार इस और ध्यान दें और गरीबों को देने वाले राशन की भ्रष्टाचारी करने वालों पर लगाम लगाई। उपभोक्ता कम तोड़ने की शिकायत कर रहे हैं।