खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष, कोच, एवं खिलाड़ियों का सम्मान साल एवं पुष्पमाला से किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रमोद जैन ने की। इस अवसर पर खेल संगठनों के अध्यक्ष, कोच, मंच सदस्यों आदि ने खेल से संबंधित जानकारी दी तथा ओलंपिक दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मुख्य खेल प्रशिक्षको एवं खिलाड़ी एम एम कुरेशी, डी एस तोमर,सदानन्द यादव,अमीन अहमद,फहीम खान,उज्जवलअरोरा,ओम पिल्लै,कैलाश शर्मा आदि का सम्मान किया। साथ ही मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डी एस पी आनन्द तोमर,गणेश भावसार,सुनील जैन,नारायण फरकले,आनंद बुंदेला,राधेश्याम साक्य, डॉ एम एम कुरेशी,सुभाष मीणा, त्रिलोक चौधरी आदि मौजूद थे।