Thu. Sep 12th, 2024

खंडवा की टीमों के जीतने पर खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन ने दी बधाई

खंडवा।। रविवार को बुरहानपुर में विश्व ओलंपिक दिवस पर जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया खंडवा गर्ल्स टीम ने फाइनल मुकाबले में बुरहानपुर को हराकर विजेता रही जिसको ट्रॉफी और 1100 रूपए कैशप्राइज़ से सम्मानित किया गया और बालिका वर्ग में टीम की कप्तान सलोनी योगी और खिलाड़ी सोनू डावर,श्रद्धा पटेल,बिराज चंदेल,सुनना पचोर,का अच्छा योगदान रहा खंडवा की दोनो टीमों के जीतने पर खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी ) अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा और कोच अमित जांगिड़ ने हर्ष व्यक्त किया और बॉयज ओर गर्ल्स दोनो टीमों को बधाइयां दी |

Loading

Author

0

Related Post