जावर:-माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय जी के समन्वय से जागरूक शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार दिनांक 27 जून 24 को पुलिस थाना जावर पर उदय सामाजिक विकास संस्था के द्वारा सिरपुर एवं धरमपुरी यूनिट 10 गाँव के बालसमूह एवं किशोरी बालिकाओं, बाल मित्रो स्टॉफ सहित 95 बच्चो को जावर थाना पर शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया जिसका उद्देश्य बच्चो को स्वयं की सुरक्षा, पुलिस थाना के कार्यों के बारे मे जानकारी दिलवाना है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए बाल अधिकार, चाईल्ड लाइन, एवं अपराधी से बचने हेतु हमेशा सजक रहने की बात कही। एवं सभी को विधिक सेवा प्राधिकरण से संचालित गतिविधियों एवं योजनाओं के पंपलेट वितरण किए। थाना प्रभारी जे पी वर्मा ने कहा कि नशे से बच्चों को दूर रहना चाहिए, छोटे बच्चों के द्वारा अपराध करने पर बाल संप्रेक्षण गृह में सुधार हेतु रखा जाता है। एवं किसी के साथ कोई दुर्घटना हुई हो तो उसकी मदद करें या 100 नंबर पर डायल करें। राजेन्द्र कुमार राठौड़ ने, सायबर सेल, सायबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। एवं बाल विवाह रोकने हेतु सुझाव दिए। बच्चों ने भी उत्सुकता से प्रश्न किए, किसी ने थाने की गतिविधियों के बारे में, तो किसी ने अपराधी को पकड़ने एवं सजा दिलाने के लिए, एवं शादी की उम्र के बाद अपनी मर्जी से विवाह करने आदि प्रश्न किए। थाना प्रभारी ने सभी को संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया। स्वास्थ्य विभाग से राजेश प्रजापति ने बारिश के समय में होने वाली मौसमी बिमारीयो से बचाव के उपाय बताए। एवं कही पर भी पानी इकट्ठा नहीं होने देने के सुझाव दिए। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ जितेन्द्र देवड़ा,हमीद शेख, विनोद मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह यादव, पैरालीगल वॉलिंटियर नारायण फरकले, सिस्टर प्रमिला, खालेदा सैयद, राजेश कनाडे,प्रवीण सावले, तबस्सुम खान, वर्षा सावले,कृष्ण चौहान, साजिया खान,काशीराम मसानी,राजू गाडगे आदि शामिल रहे।