Mon. Sep 23rd, 2024

लापरवाही – ग्रामीण क्षेत्रों में मटेरियल की जांच के बिना हो रहे करोड़ों के विकास कार्य,


राई खंडवा -:  ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सीमेंटकृत सडके और नाली बनने के बाद ही उखड रही है करोड़ों रुपए के विकास कार्य रामभरों से चल रहे हैं मटेरियल की ना जांच हो रही है, ना कोई निगरानी करने वाला। आलम यह है कि तकनीशियन भी फुर्सत में बैठे हुए हैं। और इंजीनियर अपना कमीशन लेकर ठेकेदारों के आगे नाक मस्तक हो गए हैं एक ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत राईखुटवाल तहसील खंडवा में देखने को आया है जहां पर शिव मंदिर से लेकर पुलिया तक नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें ठेकेदार द्वारा मिट्टी युक्त रेट व बिना सरिया बेस के नाली का निर्माण कर रहा था। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार के द्वारा ग्रामीणों को अपना राजनीतिक पावर दिखाकर बताया गया कि हमारा कमिशन जिले से लेकर ग्राम पंचायत तक बना हुआ है तुम लोग जहां शिकायत कर लो हम ऐसा ही निर्माण करेंगे। वही ग्रामीण अशोक खेराज ने बताया कि हमारे द्वारा घटिया मटेरियल लगाने पर आपत्ति ली गई तो ठेकेदार द्वारा हमें धमकाया गया। वहीं प्रवीण ने बताया कि जब हमारे पूरे वार्ड में इसका विरोध हुआ तो ठेकेदार काम छोड़कर चले गया।

*इनका कहना है एई जनपद पंचायत खंडवा दिलीप कैथवास-  जिस स्थान पर नाली निर्माण हो रहा है उसको मैं देखुगा हूं। मटेरियल की जांच के बिना निर्माण नहीं होने देंगे।*

Loading

Author

0

Related Post