बडवाह म. प्र राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा 29 जून 2024 को 60 आशा कार्यकर्ताओ लिए जनपद सभागृह में एक दिवसीय आनंद अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यशाला के समापन सत्र मे उद्बोधन देते हुए रेणुका राठौर ने कहा की महिलाएं भय मुक्त होकर खुशहाल जीवन जीये।तीन नये कानून की जानकारी दी ।पुलिस आपकी मदद के लिए है आप ग्रामीण स्तर पर समाज हित मे काम कर रहे सराहनीय है।कार्यशाला का शुभारंभ सेवा निवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी.एल.खेडे़कर व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। राज्य आनंद संस्थान परिचय वीडियो दिखाया गया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने सी,सी,डी,शेषन लिया डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर के. बी.मंसारे ने आनंद की ओर सत्र लिया। मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने पारदर्शी गिलास के माध्यम से जीवन में बदलाव की घटनाए बताई। शांत समय के माध्यम से जीवन में मदद और कष्ट संबंधी स्टोरी शेयर की। अल्प विराम को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही जीवन में मदद करने वालो के प्रति कृतज्ञता रखने धन्यवाद देने तथा दुख देने वालो को माफ करने और किसी को दुख दिया हो तो माफी मांग लेने पर जीवन में तनाव मुक्त रहने और आनंद की अनुभूति होने की बात कही। रमेश चकवती ने शार्ट फिल्म दिखाई गई। अतिथियों द्वारा सभी को प्रमाण पत्र भेंट किए गए।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से बी.सी.एम प्रिती पाटील ने आभार व्यक्त किया।